आँखें भी होती हैं हिंदी लिरिक्स – Aankhein Bhi Hoti Hain Hindi Lyrics (Abhijeet, Haasil)

मूवी या एलबम का नाम : हासिल (2003) संगीतकार का नाम – जतिन-ललित हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इसरार अंसारी गाने के गायक का नाम – अभिजीत आँखें भी होती हैं दिल की ज़ुबाँ बिन बोले कर देती हैं, हालत ये पल में बयाँ आँखें भी होती… ख़ामोशी भी तो प्यार में रखती बहुत ही असर है कब इश्क हो जाये यहाँ दिल को कहाँ ये खबर है दो दिल के ये सिलसिले छुप सके है कहाँ आँखें भी होती… नींद आये ना जब आँखों में बढ़ने लगे बेकरारी शबनम को भी छूने से जब महसूस हो चिंगारी तो ऐसा क्यों लगता है एक है ज़मीं-आसमाँ आँखें भी होती…

You may also like...