मूवी या एलबम का नाम : काजल (1965) संगीतकार का नाम – रवि हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – साहिर लुधियानवी गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा इस रात की तक़दीर सँवर जाए तो अच्छा ये ज़ुल्फ़ अगर… जिस तरह से थोड़ी-सी तेरे साथ कटी है बाक़ी भी उसी तरह गुज़र जाए तो अच्छा ये ज़ुल्फ़ अगर… दुनिया की निगाहों में भला क्या है बुरा क्या ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा ये ज़ुल्फ़ अगर… वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बरबाद किया है इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा ये ज़ुल्फ़ अगर…
ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के हिंदी लिरिक्स – Yeh Zulf Agar Khul Ke Hindi Lyrics (Md.Rafi, Kaajal)
June 25, 2019