वार्निंग नहीं दूँगा हिंदी लिरिक्स – Warning Nahi Dunga Hindi Lyrics (Amit Mishra, Enbee, Blank)

मूवी या एलबम का नाम : ब्लैंक (2019) संगीतकार का नाम – राघव सच्चर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार गाने के गायक का नाम – अमित मिश्रा, एनबी शेर के पंजे में तू तो फँसा है बचने का कोई नहीं रास्ता है तू बेख़बर है ये तुझको बता दूँ मुझसे यहाँ पे ना कोई बचा है ना देखेगा कल की सुबह मांग ले तू आखरी दुआ जान ले लूँगा बेटा, वार्निंग नहीं दूँगा (वार्निंग नहीं दूँगा) देख बेटा बज गया सायरन आया है टायफून ये बात कर दो वायरल ढाई किलो पंच, या गोली फ्रॉम माय राइफल जो भी चाहे बोल तेरा सेटलमेंट आज फाइनल प्यार से जो कह रहा हूँ, वार्निंग समझ ले चांस ये जो दे रहा हूँ, वार्निंग समझ ले एक तरफ लाइफ तेरी दूसरी तरफ मेरा ट्रिगर अब शुरुआत तेरी करना है जो कर ले कोर्ट में मेरे तारीख नहीं मिलती क्रिमिनल को मारा केस क्लोज़ नॉट गिल्टी यही मेरा स्टाइल और कुछ ना कहूँगा अब रेडी रहियो बेटा वार्निंग नहीं दूँगा शेर के पंजे में तू तो…

You may also like...