वंदे मातरम हिंदी लिरिक्स – Vande Matram Hindi Lyrics (Sonu Nigam, Ekta Kapoor, Romeo Akbar Walter)

मूवी या एलबम का नाम : रोमियो अकबर वॉल्टर (2019) संगीतकार का नाम – शब्बीर अहमद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद गाने के गायक का नाम – सोनू निगम, एकता कपूर हर क़दम वतन मेरे नाज़ है तेरा हर क़दम वतन मेरे नाज़ है तेरा आज़ाद मैं हूँ और वतन आज़ाद है मेरा हर क़दम वतन मेरे… वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम् हवाएँ कह रहीं, अपनों की दास्ताँ ऐसे ना मिला, हमको ये गुलसिताँ सरहदों पे कितने ही शहीदों के लहू बहे उनकी ये कुर्बानियाँ याद हमें भी रहे उनके जैसे उड़ने का अंदाज़ है ज़रा आज़ाद मैं हूँ… सरफरोशी को चले हैं बाँध के कफ़न दुश्मनों को करने उनकी मिट्टी में दफ़न अब जो हमारी तरफ बढ़े कोई कदम इतिहास से मिटा देंगे बुनियाद उनकी हम मर के भी मिटने ना दे मर के भी मिटने ना दे, तिरंगे की ये शान हिन्दोस्ताँ तेरे लिए दे देंगे अपनी जान वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम् सुजलाम सुफलाम मातरम् वन्दे मातरम् मलयज शीतलाम मातरम् वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्

You may also like...