मूवी या एलबम का नाम : दे दे प्यार दे (2019) संगीतकार का नाम – अमाल मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुणाल वर्मा गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह मैंने ख़्वाबों में तुम्हारा नूर देखा है दिल ने भी तुमको कहीं तो ज़रूर देखा है मैं रोज़ तेरा, चेहरा सुनहरा आँखों में ले के जगा क्या जानता था, तू भी था मेरा अब जो मिला तो लगा देर से ही सही मगर तू मिला मिला तो है ना धीरे-धीरे सही मगर फासला मिटा तो है ना देर से ही सही मगर… तुझसे किसी भी बहाने मैं रोज़ मिलता रहूँ ख़ुद को भी मैं जान लूँगा जो मैं तुझे जान लूँ तू जो दिखाए, देखे निगाहें तू जो सुनाए सुनूँ साँसों की है अब, किसे ज़रूरत तेरे भरोसे जियूँ देर से ही सही मगर… रहने लगा आजकल हूँ मैं पास इतना तेरे सारी तेरी आती-जाती मैं गिन सकूँ धड़कनें आँखों में तेरी, रातें ख़तम हों बाँहों में हो हर सुबह फिर भी ना अपनी, बातें ख़तम हों चलता रहे सिलसिला देर से ही सही मगर…
तू मिला तो है ना हिंदी लिरिक्स – Tu Mila To Hai Na Hindi Lyrics (Arijit Singh, De De Pyaar De)
June 7, 2019