तबाह हो गए हिंदी लिरिक्स – Tabaah Ho Gaye Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Kalank)

मूवी या एलबम का नाम : कलंक (2019) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल दी नहीं दुआ भले ना दी कभी बद्दुआ ना ख़फ़ा हुए ना हम हुए कभी बेवफ़ा तुम मगर बेवफ़ा हो गए क्यूँ ख़फ़ा हो गए के तुमसे जुदा हो के हम तबाह हो गए, तबाह हो गए तबाह हो गए, तबाह हो गए फिर अखियन में प्रीत की तेरी रीत जगा जाना मोहे छोड़ के जाने की खातिर ही लौट के आ जाना फिर अखियन में प्रीत की तेरी… हाँ ग़ैर के हमनवा हो गए क्यूँ ख़फ़ा हो गए के तुमसे जुदा हो के हम… हाँ सजदे में, हमने माँगा था उमर भी हमारी लग जाए तुमको ख़ुद से ही, तौबा करते थे नज़र ना हमारी लग जाये तुमको हाँ सजदे में हमने माँगा था… हम मगर हम मगर नागवारा तुम्हें किस तरह हो गए के तुमसे जुदा हो के हम…

You may also like...