मूवी या एलबम का नाम : नोटबुक (2019)
संगीतकार का नाम – विशाल मिश्रा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अक्षय त्रिपाठी
गाने के गायक का नाम – विशाल मिश्रा, असीस कौर
पलकों पे ओस सा तेरा नाम सजा के
रखता हूँ यार मैं तुझे ख़्वाब बना के
पलकों पे ओस सा…
हर क़िस्से पे, हर पन्ने पे, तुझको पढ़ता है
फिरता रहता है पागल सा, बस ये कहता है
कि तुझ बिन
कि तुझ बिन नई लगदा, जी नई लगदा हाय
नई लगदा, जी नई लगदा हाय
नई लगदा, जी मेरा माहिया
कि तुझ बिन नई लगदा…
कैसी दुआएँ, कैसी ये सदाएँ
दिल क्यूँ तुम्हारा सुनता ही नहीं
तुझको बुलाएँ, तुझको ही चाहें
दिल क्यूँ ये मेरा रुकता ही नहीं
कि मेरा हर लम्हा, मेरा इक हिस्सा बन जाना
मेरी ख़्वाहिश जो भी सारी पूरी कर जाना
कि तुझ बिन…
टूटती रही मैं, डूबती रही मैं
ऐसा राबता भी क्या
छूटते नहीं हैं, आस के सिरे ये
तुमसे वास्ता है क्या
तीखी-तीखी धूप में आ के
तू साया कर जा
भीगी-भीगी आँखों को छू लेना हद कर जा
तू आ जा मेरे साजना
कि तुझ बिन नई लगदा…