मैं भी नहीं सोया हिंदी लिरिक्स – Main Bhi Nahi Soya Hindi Lyrics (Arijit Singh, SOTY2)

मूवी या एलबम का नाम : स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019) संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अन्विता दत्त गुप्तन गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह चन्ना चकोरेयाँ दी ग़ल्लां बथेरयाँ दी असां क़िस्से कस लय सी कोले बैठे हंस लय सी ऐंवी तेन्नु चुम्म के सेकी कोसी कोसी लोई रे मैं भी नी सोया, तू भी नी सोई रे मैं भी नी सोया… ऐसे धीरे-धीरे से साँसों में क्या चुभता है बता खाली-खाली सीना है फिर इतना क्यूँ दुखता है बता किस्मत ने खेंची रे कैसी लकीरें रे सब मेरा छीन के रे छुपता है रब क्यूँ ये ऐसा भी क्या खेल किसी से खेलता है कोई रे मैं भी नी सोया… ए की होया की करिये फीकी-फीकी बातें सारियाँ तू ही बोल की करिए बासी-बासी उम्राँ सारियाँ बदली घनेरियाँ वे रातें अन्हेरियाँ वे सह भी लेता ये जुदाई कैसे सह लूँ तन्हाई तेरे झूठे इश्क़ में मैंने यारियाँ भी खोई रे मैं भी नी सोया…

You may also like...