कसमें हम अपनी हिंदी लिरिक्स – Kasmein Hum Apni Hindi Lyrics (Anwar Hussain, Mere Gharib Nawaz)

मूवी या एलबम का नाम : मेरे ग़रीब नवाज़ (1973) संगीतकार का नाम – कमल राजस्थानी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – महबूब सरवर गाने के गायक का नाम – अनवर हुसैन कसमें हम अपनी जान की खाए चले गए फिर भी वो ऐतबार न लाए, चले गए कसमें हम अपनी… कह कर गए थे वो, के न आएँगे अब कभी लेकिन ख़याल बन के वो आए चले गए फिर भी वो… रुसवाइयों के डर से न दामन भीगो सके पलकों में आँसुओं को छुपाए चले गए फिर भी वो… ‘अन्वर’, सुजूद-ए-शौक़ की मत पूछ इंतेहा हर-हर कदम पे सर को झुकाये चले गए फिर भी वो…

You may also like...