मूवी या एलबम का नाम : दिल का रिश्ता (2003) संगीतकार का नाम – नदीम-श्रवण हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – कुमार सानू, अल्का याग्निक दिल, हाय दिल मेरा दिल, हाय दिल कब बन जायेगा तेरे काबिल मेरा दिल हाय दिल… दूर बजी शहनाई, शहनाई, शहनाई मैंने देखी सपनों में डोली बनूँ मैं तेरी दुल्हन, हाँ दुल्हन, हाँ दुल्हन छम-छम करती पायलिया बोली हर कदम कहे हमराही तू मैं हूँ तेरी मंज़िल मेरा दिल हाय दिल… तुझे हमेशा चाहूँ बस चाहूँ मैं चाहूँ तेरा दीवाना बन गया जानेमन तुझे बताऊँ कैसे, हाँ कैसे, मैं कैसे तेरे लिए है पागल हर धड़कन मेरे हसीं सनम आसाँ कर दे अब तो मेरी मुश्किल हाय दिल मेरा दिल…
हाय दिल हिंदी लिरिक्स – Haye Dil Hindi Lyrics (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Dil Ka Rishta)
June 27, 2019