मूवी या एलबम का नाम : चुरा लिया है तुमने (2003)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सुधाकर शर्मा
गाने के गायक का नाम – शान, अल्का याग्निक
आँखों से काजल की तरह
फूलों से खुशबू की तरह
दिल को चुरा लिया है तुमने (चुरा लिया)
दिल को चुरा लिया है तुमने (चुरा लिया)
आँखों से काजल की तरह…
ओ जाना, ये क्या किया तुमने
आँखों से काजल…
ज़िक्र तेरा हवाओं से, जब भी किया करते हैं
यादों में तेरी खुशबू का, हम मज़ा लिया करते हैं
पलकों से नींदों की तरह
नींदों से ख़्वाबों की तरह
दिल को चुरा लिया…
तस्सवुर तेरा करते हैं हम
किये जा रहे हैं आशिकी सनम
चुरा लिया है…
अक्सर ये सुनते थे हम, इश्क़ तो है दीवानापन
तुमसे मिल के जान गए, सच कहते थे लोग सनम
होंठों से हँसी की तरह
हँसी से ख़ुशी की तरह
दिल को चुरा लिया…