मूवी या एलबम का नाम : मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019) संगीतकार का नाम – शंकर-एहसान-लॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रसून जोशी गाने के गायक का नाम – शंकर महादेवन, प्रसून जोशी देश से है प्यार तो हर पल ये कहना चाहिए मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए देश से है प्यार तो… सिलसिला ये बाद मेरे यूँ ही चलना चाहिए मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए मेरी नस-नस तार कर दो और बना दो इक सितार राग भारत मुझपे छेड़ो झनझनाओ बार-बार देश से ये प्रेम आँखों से छलकना चाहिए मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए शत्रु से कह दो ज़रा सीमा में रहना सीख ले ये मेरा भारत अमर है सत्य कहना सीख ले भक्ति की इस शक्ति को बढ़कर दिखाना चाहिए मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए है मुझे सौगंध भारत सौगंध भारत है मुझे भूलूँ ना एक क्षण तुझे रक्त की हर बूँद तेरी है तेरा अर्पण तुझे युद्ध ये सम्मान का है मान रखना चाहिए मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए मैं रहूँ या ना रहूँ…
भारत हिंदी लिरिक्स – Bharat Hindi Lyrics (Shankar Mahadevan, Prasoon Joshi, Manikarnika)
June 2, 2019