मूवी या एलबम का नाम : भारत (2019) संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – अकासा सिंह, नीति मोहन, कमाल खान हैंडपंप नल बालमा हत्थे दा नल बालमा मोरे अंगना में लगवाये कुँवे से पानी ना भरवाए कुँवे से पानी ना भरवाए छत टपके आवाँगी तैनू फड़के जावाँगी तुझपे नज़र अब लॉक हो गई मेरी हद हो गयी डिसेंसी की गल हो गयी अर्जेंसी की बहुत हुयी डिस्टेन्स तेरी मेरी कदी ते क्लोज़र आ मैं तेरे हार्ट नू टच कर लाँ के जटणी पिच्छे नई हटणी तू इक दिन मेरा ही होना (ओ ऐत्थे आ ओ ऐत्थे आ ओ ऐत्थे आ) हैंडपंप नल बालमा… (ओ ऐत्थे आ) क्यूँ हर कहीं तूफान है मचेया क्यूँ आफत कभी कभी आग का दरिया तू पहली दफ़ा ये स्टाइल तेरा जाना था नहीं पता ये टाइम भी है आना कहे तू क्लोज़र आ ये इस पल हो ही नहीं सकदा के जटणी पिच्छे नई हटणी… मार्किट से इक रोज़ ला दूँ घर पे तेरे हर रोज़ ला दूँ छड नखरे बस फ़ाइनली हाँ करदे और फिर क्लोज़र आ मैं तेरे हार्ट नू टच कर लाँ… हैंडपंप नल बालमा…
ऐथे आ हिंदी लिरिक्स – Aithey Aa Hindi Lyrics (Akasa Singh, Neeti Mohan, Kamaal Khan, Bharat)
June 28, 2019