Wednesday, March 22nd, 2023

तू लौंग मैं इलाची हिंदी लिरिक्स – Tu Laung Main Elaachi Hindi Lyrics (Tulsi Kumar, Luka Chuppi)

मूवी या एलबम का नाम : लुका छुपी (2019)
संगीतकार का नाम – गुरमीत सिंह, तनिष्क बागची
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुणाल वर्मा, हरमनजीत
गाने के गायक का नाम – तुलसी कुमार

चरखा कूकर देंदा
कूकर लगी कलेजे
इक मेरा दिल पेया धड़के
दूजा कंगण छणके
शणेया, चरखा कूकर देंदा
शणेया, कूकर लगी कलेजे
शणेया, इक मेरा दिल पेया धड़के
शणेया, दूजा कंगण छणके

वे तू लौंग मैं इलाची
तेरे पीछे हाँ जी हाँ जी
तेरे इशक ने मारी
कच्ची कली ये कँवारी
हूँ मैं चम्बे के पहाड़ों वाली शान सजना
संदली संदली, नैनों में तेरा नाम सजना
संदली संदली…

शणेया, चरखा कूकर देंदा…

मेरे खाली खाली पैर
करने जाए जब तू सैर
तुझसे माँगू मैं ना ज़्यादा
ला दे पायलिया ओ राजा
हो मेरे खाली खाली पैर
जाता रहता है तू शहर
तुझसे माँगू मैं ना ज़्यादा
ला दे पायलिया ओ राजा
जो बिकती बज़ारों में सरेआम सजना
संदली संदली…