मूवी या एलबम का नाम : सोने की चिड़िया (1958) संगीतकार का नाम – ओ.पी.नैय्यर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – साहिर लुधियानवी गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले रात भर का है मेहमाँ अँधेरा किस के रोके रुका है सवेरा रात भर का है… आ कोई मिल के तदबीर सोचें सुख के सपनों की ताबीर सोचें जो तेरा है वो ही ग़म है मेरा किस के रोके रुका है सवेरा रात भर का है… रात जितनी भी संगीन होगी सुबह उतनी ही रंगीन होगी ग़म न कर गर है बादल घनेरा किस के रोके रुका है सवेरा रात भर का है…
रात भर का है हिंदी लिरिक्स – Raat Bhar Ka Hai Hindi Lyrics (Md.Rafi, Asha Bhosle, Sone Ki Chidiya)
May 11, 2019