फिर मुलाक़ात हिंदी लिरिक्स – Phir Mulaaqat Hindi Lyrics (Jubin Nautiyal, RII, Why Cheat India)

मूवी या एलबम का नाम : व्हाई चीट इंडिया (2019) संगीतकार का नाम – कुणाल-रंगून हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुणाल वर्मा गाने के गायक का नाम – ज़ुबिन नौटियाल तो क्या हुआ जुदा हुए मगर है ख़ुशी मिले तो थे तो क्या हुआ मुड़े रास्ते कुछ दूर संग चले तो थे दोबारा मिलेंगे किसी मोड़ पे जो बाकी है वो बात होगी कभी चलो आज चलते हैं हम फिर मुलाकात होगी कभी फिर मुलाकात होगी कभी जुदा हो रहे हैं कदम फिर मुलाकात होगी कभी दुखाऊँ मैं दिल जाते-जाते तेरा मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं छुपा लूँगा/गी मैं हँस के आँसू मेरे ये तेरी ख़ुशी से तो ज़्यादा नहीं जो बिछड़े नहीं तो फिर क्या मज़ा ज़रूरी है रहनी भी थोड़ी कमी नहीं होगा कुछ भी ख़तम फिर मुलाकात होगी कभी… सितारों की इस भीड़ को गौर से एक आखिरी बार फिर देख लो ये जो दो अलग से हैं बैठे हुए ये तुम हो, ये मैं हूँ, यही मान लो ये दिन में नहीं नज़र आएँगे मगर कल को जब रात होगी कभी जो ये रोशनी होगी कम फिर मुलाकात होगी कभी…

You may also like...