मूवी या एलबम का नाम : बागबान (2003)
संगीतकार का नाम – आदेश श्रीवास्तव
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, उदित नारायण
पहले कभी
हाँ हाँ पहले कभी
ना मेरा हाल ऐसा हुआ
मेरी नींद गई, चैन खोने लगा
कुछ तो होने लगा
पहले कभी…
पहली मोहब्बत का एहसास है ये
कैसे बताऊँ के क्या प्यास है ये
क्यों तड़पने लगा, क्यों धड़कने लगा
कोई सपना मेरा दिल संजोने लगा
कुछ तो होने लगा
महबूब चाहत की राहों में मिल के
पूरे हुए सारे अरमान दिल के
अब सनम दरमियाँ ना रही दूरियाँ
तेरी ज़ुल्फों तले मैं तो सोने लगा
कुछ तो होने लगा
पहले कभी ना मेरा…