मूवी या एलबम का नाम : कंपनी (2002)
संगीतकार का नाम – संदीप चौटा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नितिन रैकवार
गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले, सपना अवस्थी, सुदेश भोंसले
बच के तू रहना रे बच के तू रहना
नहीं दूजा मौका मिलेगा संभलना
कहीं भी छुपा हो, तुझे ढूँढ लेगा
ये है इश्क़ समझा, तुझे कर ही देगा
खल्लास हे खल्लास
बच के तू रहना…
नज़रों की कैद में तू, जो आ गया समझ ले
इक बार फँस गया तो, तू फँस गया समझ ले
नहीं तेरे जैसा कोई भी निशाना
हाँ बच के तू रहना रे, बच के तू रहना
तू खींचा चला आयेगा बस यहीं पे
ये है रोग ऐसा, अगर हो गया तो
खल्लास…
जीना है तेरा मुश्किल, तू मर गया समझ ले
मरना भी तेरा मुश्किल, तू वो कर गया समझ ले
जहां में तेरा बस यहीं है ठिकाना
अरे बच के तू रहना रे, बच के तू रहना
ये वो रास्ता है, जहाँ मुड़ना मुश्किल
ये वो दास्ताँ है, शुरू हो गई तो
खल्लास…