मूवी या एलबम का नाम : उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
संगीतकार का नाम – शाश्वत सचदेव
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुमार
गाने के गायक का नाम – रोमी, विवेक हरिहरन, शाश्वत सचदेव
मैं लड़ जाना, मैं लड़ जाना
है लहू में इक चिंगारी
ज़िद से जुनूँ तक है जाना
हर कतरा बोल रहा
(मैं लड़ जाणा, मैं लड़ जाणा
मैं लड़ जाणा…)
छल्ला सिरते बन के
कफन जद तुरया तन के
मौत नू वज्जाँ मारे
वे थर थर कँपदे सारे
छल्ला सिरते बन के…
ये दिल की मशालें
जोश से जला के
जलती लपटों को हमने
हाथों में है थाम लिया
है वो कर जाणा
कि सारा ज़माना
फिर देगा मिसाला यारों
सबको अपने नाम दियाँ
ओ मैं लड़ जाणा, मैं लड़ जाणा
है लहू में इक चिंगारी…
मैं लड़ जाना, मैं लड़ जाना
ज़िद से जुनूँ तक है जाना
मैं लड़ जाना, मैं लड़ जाना
ज़िद से जुनूँ तक है जाना
मैं लड़ जाना, मैं लड़ जाना
छल्ला सिरते बन के…