भीगे भीगे हिंदी लिरिक्स – Bheege Bheege Hindi Lyrics (Ankit Tiwari, Sunidhi Chauhan, Amavas)

मूवी या एलबम का नाम : अमावस (2019) संगीतकार का नाम – अंकित तिवारी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अनुराग भोमिया गाने के गायक का नाम – अंकित तिवारी, सुनिधि चौहान प्यासे प्यासे लबों पे बरसा दे बारिशें बरसा दे बारिशें सुलगा सुलगा बदन है भडकी है आतिशें भडकी है आतिशें तेरी तलब लगी है हर सू मेरा मतलब ही है बस तू ओ भीगे भीगे से लम्हें भीगे भीगे से हम हैं भीगे भीगे पर खौले-खौले से भीगे भीगे… ना हूँ मै बस में आ बाहों में कस ले आ है तन-बदन तो तर बतर हुआ धीरे धीरे कुछ सोच है बहकी कछ साँस दहकी दहकी है ये असर जो इस कदर छुआ धीरे धीरे गीली-गीली हैं ये साँसें भीगा भीगा है ये मन तेरी तलब लगी है हर सू…

You may also like...