मूवी या एलबम का नाम : हम चार (2019) संगीतकार का नाम – विपिन पटवा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद गाने के गायक का नाम – आतिफ़ असलम अक़ीदत से जिस दर सर झुके वहाँ हो तेरी मौजूदगी औलिया तेरा ही रहूँ, मैं हो के तेरा तेरा ही रहूँ, मैं हो के तेरा सौ मुरादों से तू है मिला मेरे कर्बों का तू है सिला फैसला ले ले, हौसला दे दे तेरे रंग मैनू रंग औलिया औलिया, औलिया… मैं रहूँ कहीं भी चाहे मेरी दुनिया तेरी ओर है तेरे सपने जहाँ मुझे ले चल तेरे हाथों में डोर है तेरे देर तेरे दरबार से दर्द से मिलती शिफ़ा फैसला ले ले…
औलिया हिंदी लिरिक्स – Auliya Hindi Lyrics (Atif Aslam, Hum Chaar)
May 30, 2019