मूवी या एलबम का नाम : एक मुसाफ़िर एक हसीना (1962)
संगीतकार का नाम – ओ.पी.नैय्यर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजा मेहदी अली खान
गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले
आप यूँ ही अगर हमसे मिलते रहे
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर…
ऐसी बातें न कर ओ हसीं जादूगर
मेरा दिल तेरी आँखों में खो जाएगा
आप यूँ ही अगर…
पीछे-पीछे मेरे आप आतीं हैं क्यूँ
मेरी राहों में आँखें बिछाती हैं क्यूँ
आप आती हैं क्यूँ
क्या कहूँ आपसे ये भी एक राज़ है
एक दिन इसका इज़हार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर…
कैसी जादूगरी की अरे जादूगर
तेरे चेहरे से हटती नहीं ये नज़र
हाय मेरी ये नज़र
ऐसी नज़रों से देखा अगर आपने
शर्म से रंग गुलनार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर…
मैं मोहब्बत की राहों से अंजान हूँ
क्या करूँ, क्या करूँ मैं परेशान हूँ
मैं परेशान हूँ
आपकी ये परेशानियाँ देखकर
मेरा दिल भी परेशान हो जाएगा
आप यूँ ही अगर…