तेरे नाल नचना हिंदी लिरिक्स – Tere Naal Nachna Hindi Lyrics (Badshah, Sunanda Sharma, Nawabzaade)

मूवी या एलबम का नाम : नवाबज़ादे (2018) संगीतकार का नाम – बादशाह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – बादशाह गाने के गायक का नाम – बादशाह, सुनंदा शर्मा क्लब में तू आई होने को हाई हेड टू टो कोको में नहाई सीधा गयी बार पे देती नहीं फुक लगता है ताज़ा ताज़ा हुआ ब्रेकअप बेबी ऑल एलोन ना कोई संग हिरनी सी आँखें बेबी सांवला रंग देख के तुझको फूली है साँसें मेरी अकड़ गए मेरे अंग बेबी कुछ भी रहा नहीं बस में ऐसे जान ना ले मेरी हँस के ले बेबी नीट पकड़, बीट पकड़ ज़ोर लगा थोड़ा कस के नि मैं वोडका लगा के तेरे नाळ नचणा नि मैं वोडका लगा के तेरे नाळ नचणा होय मैं तेरा ही ना रटना अड्डी मार के वेहड़ा पट्टणा अज्ज मैं टल्ली होके हटणा नि नि मैं वोडका लगा के… हो बेबी बेबी यू डोंट केयर हवा में तेरे उड़ते हेयर हाथ दोनों इन दी एयर तू लगे मुझे ज़ोन में हो बेबी बेबी अंडरस्टैंड दे अपना तू इंस्टाग्रैम या ले ले मेरा नंबर तू सेव कर फ़ोन में फ़ेल कर दे तू नशे चरस के तेरे नखरे ना किसी के बस के ले बेबी नीट पकड़… इट्स यो बॉय बादशाह हो बेबी बेबी यू डोंट केयर…

You may also like...