मूवी या एलबम का नाम : गुनाहों का देवता (1967)
संगीतकार का नाम – शंकर-जयकिशन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी
गाने के गायक का नाम – मुकेश
तीर आँखों के जिगर के पार कर दो
यार तुम
जान ले लो या तो जाँ को निसार कर दो
यार तुम
तीर आँखों के…
हम तुम्हारे दिल तुम्हारा
फिर तुम्हें डर काहे का
शौक़ से तिरछी नज़र के
वार कर दो यार तुम
जान ले लो….
कब तलक तड़पा करेंगे
हम वफ़ा की राह में
आज अपने प्यार का
इकरार कर दो यार तुम
जान ले लो…
अपने आँचल में छुपा लो
इस दिल-ए-बदनाम को
ज़िन्दगी के रास्ते
गुलज़ार कर दो यार तुम
जान ले लो…