सूरमा ऐन्थम हिंदी लिरिक्स – Soorma Anthem Hindi Lyrics (Shankar Mahadevan, Soorma)

मूवी या एलबम का नाम : सूरमा (2018) संगीतकार का नाम – शंकर-एहसान-लॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – शंकर महादेवन पीछे मेरे अँधेरा, आगे अंधी आँधी है मैंने ऐसी आँधी में दिया जलाया है दिल पत्थर हो जाएगा, या पत्थर का दिल धड़केगा ऐसी इक चट्टान से मैंने सर टकराया है धज्जी धज्जी, धज्जी धज्जी रात पुरानी छेड़ सुबह की नई ये कहानी ज़रा नज़र उठा के, उड़ा दिखा के ज़मीं से फलक हटा दे, ओ वीरेया ज़रा नज़र उठा के… ओ वीरेया, तगड़े ओए तगड़े धड्डे सूरमा सोहणे ओये सोहणे सड्डे सूरमा तगड़े ओए तगड़े… मौत से गुज़र के आँधी से उतर के आया, मैं आया ज़िन्दगी पुकार ले ज़िन्दगी सँवार दे आया, मैं आया बदनाम हुआ था, वो नाम दिखा दे दोस्त आगाज़ किया था, अंजाम दिखा दे दोस्त फिर सीने से लगा ले ज़िन्दगी ज़रा नज़र उठा के… पीछे मेरे अँधेरा…

You may also like...