मूवी या एलबम का नाम : वीरे दी वेडिंग (2018) संगीतकार का नाम – शाशवत सचदेव हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शेल्ली गाने के गायक का नाम – सुनिधि चौहान, शाशवत सचदेव गोल कटोरे नैना मेरे इतराते मुस्काते देख के मुझको चाल चलन कितनों के बिगड़े जाते अंग अंग मेरा जब डोले तो हेल्लो हाय बोले तन तंदूरी से निकले अंगारे तो कभी शोले (गोल कटोरे, गोल कटोरे) गोल कटोरे नैना… तबीयत सूखी अब, कर ले क्विकी अब नीयत बिगड़ी है, बिगड़ी है, बिगड़ी तुझपे यार बुरी नज़र वाले, आ तेरी पप्पी ले लूँ तेरी पप्पी ले लूँ पप्पी ले लूँ (मम्म) आ तेरी, पप्पी ले लूँ तेरी पप्पी ले लूँ पप्पी ले लूँ हाँ आशिक सारे छोरे मुझको घर तक छोड़ के आते (आते) इश्क में मेरे लवी डवी कूची कू फरमाते (कूची) डेटिंग तो कोई वेटिंग करता स्टॉकिंग तो कोई टॉकिंग (टॉकिंग) कोई कहता बस इन होठों संग लिप करने दे लॉकिंग तबीयत सूखी अब…
पप्पी ले लूँ हिंदी लिरिक्स – Pappi Le Loon Hindi Lyrics (Sunidhi Chauhan, Shashwat Sachdev, Veere Di Wedding)
April 4, 2019