मूवी या एलबम का नाम : दुनिया दिलवालों की (1996) संगीतकार का नाम – ए.आर.रहमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – पी.के.मिश्रा, महबूब गाने के गायक का नाम – ए.आर.रहमान ओ याह फ्रेंडशिप फ्रेंडशिप इज़ व्हॉट वी आर लुकिंग फ़ॉर मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा डोंट वरी मुस्तफ़ा हम हैं तुम्हारे मुस्तफ़ा डे बाय डे बढ़ता है, दिल दिल से मिल जाता है जादू है ऐसा फ्रेंडशिप का मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा… आँखों की राहों से दिल पे छा जाते हैं अपने बन जाते हैं जो दिल हैं अनजाने स्कूलों में यारी है, कॉलेज में यारी है ये ज़िन्दगी है यारी, सुन ले दीवाने मिलना मिलाना है, मस्ती लुटाना है यारी के आगे क्या ये जल्दी सुनना है खुशियों के सागर में, यारी की कश्ती है न है किनारा यारा बढ़ते जाना है मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा… ये आसमाँ है क्या एक पंछी के आगे सागर ये क्या है यारा मछली के आगे तू बस हँसते ही जा, हर पल मुस्काते जा फिर ग़म की हस्ती क्या यारा तेरे आगे जीवन तो गाड़ी है, इसको तो चलना है राहों में स्टेशन तो आते हैं जाते हैं ग़म तेरा स्टेशन है, इसको तो जाना है चलता चल, खुशियों का भी स्टेशन आना है मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा…
मुस्तफ़ा हिंदी लिरिक्स – Mustafa Hindi Lyrics (A.R.Rahman, Duniya Dilwalon Ki)
April 4, 2019