किसी से तुम प्यार करो हिंदी लिरिक्स – Kisi Se Tum Pyaar Karo Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Andaaz)

मूवी या एलबम का नाम : अंदाज़ (2003) संगीतकार का नाम – नदीम-श्रवण हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, कुमार सानू किसी से तुम प्यार करो तो फिर इज़हार करो कहीं ना फिर देर हो जाये कहीं ना फिर देर हो जाये किसी पे ऐतबार करो तो फिर इकरार करो कहीं ना फिर देर हो जाये कहीं ना फिर देर हो जाये यही तो दिल चुराने का अंदाज़ होता है किसी से तुम… मोहब्बत का ग़म है, मिले जितना कम है ये तो ज़माना नहीं जान पायेगा मेरा जो सनम है, ज़रा बेरहम है दे के मुझे वो दर्द मुस्कुराएगा दिल को ऐसे दिलबर पे भी नाज़ होता है किसी से तुम… मुबारक समां है, ख़ुशी का जहां है ये दिन कोई तो नया गुल खिलायेगा नज़र से बयाँ है, ये वो दास्ताँ है चाहत को कैसे कोई भी छुपायेगा आशिकों की आँखों में ये राज़ होता है किसी से तुम…

You may also like...