मूवी या एलबम का नाम : फेमस (2018)
संगीतकार का नाम – संदीप गोस्वामी, सूर्य विश्वकर्मा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नवीन त्यागी
गाने के गायक का नाम – जुबिन नौटियाल, जोनिता गाँधी
जग छूटे तो छूटे मुझे क्या साँवरे
जब दिल ने लगाया तुझी पे दाँव रे
तुझपे लुटा दूँ मैं तो सारी ज़िन्दगी
बस वार के, वार के रे
दिल, बेपरवाह रे
दिल, बेपरवाह रे…
जग छूटे तो छूटे…
नींदों से आगे, जब ख़्वाब भागे
समझो इशारा हो गया
वो बिन बताये, और बिन जताए
देखो हमारा हो गया
जीती हैं मैंने बस ये तेरी चाहतें
सब हार के, हार के रे
दिल, ना शरमा रे
बन, बेपरवाह रे
दिल, ना शरमा रे…
इतना यकीं है, होती हसीं है
ख़ुद से भी ज़्यादा बेख़ुदी
जब पास आ के, आँखों में झाँके
अपनी सी दूजी ज़िन्दगी
सदके मैं जावाँ क्यूँ ना ऐसे प्यार पे
अपने यार के, यार के रे
दिल, बेपरवाह रे…