ना कसूर हिंदी लिरिक्स – Na Kasoor Hindi Lyrics (Javed Ali, Akanksha Bhandari, Veerey Ki Wedding)

मूवी या एलबम का नाम : वीरे की वेडिंग (2018) संगीतकार का नाम – फ़रज़ान फ़ैज़ हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – फ़ैज़ अनवर गाने के गायक का नाम – जावेद अली, आकांक्षा भंडारी ना क़ुसूर दिल का है, ना तो है मेरी ख़ता तू पसंद है मेरी, इतना ही मुझे पता होना था तुझसे प्यार हुआ दिल से मेरे इकरार हुआ आशिक हूँ बस मैं तेरा कितने ही चेहरे, देखे थे मैंने तुझपे ही आया, ये दिल मेरा ये इश्क़ लाया, किस रास्ते पर जीना हुआ है, मुश्किल मेरा होना था तुझसे प्यार हुआ… आई लव यू… जो दिल कहे वो (कहे वो), दे दे सज़ा तू गलती पे अपनी, शर्मिंदा हूँ (शर्मिंदा हूँ) ऐसे ही तुझको (तुझको), चाहूँगा पल पल जब तक मेरी जाँ, मैं ज़िंदा हूँ (ज़िंदा हूँ) होना था तुझसे प्यार हुआ…

You may also like...