मुश्किल है अपना मेल प्रिये हिंदी लिरिक्स – Mushkil Hai Apna Meil Priye Hindi Lyrics (Brijesh Shandilya, Mukkabaaz)

मूवी या एलबम का नाम : मुक्काबाज़ (2018) संगीतकार का नाम – रचिता अरोड़ा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – डॉ सुनील जोगी गाने के गायक का नाम – बृजेश शंडल्ल्य हाँ, मुश्किल है अपना, मेल प्रिये ये प्यार नहीं है, खेल प्रिये मुश्किल है अपना… एम ए फ़र्स्ट डिवीज़न तुम मैं हुआ मैट्रिक फेल प्रिये, फेल प्रिये मुश्किल है अपना… तुम अफ़सर बाबू की बेटी मैं फ्रस्टेसन का बेटा हूँ तुम रबड़ी खीर मलाई हो मैं तो सत्तू सप्रेटा हूँ मैं तो सत्तू सप्रेटा हूँ तुम ए.सी. घर में रहती हो मैं पेड़ के नीचे लेटा हूँ तुम नई मरुति लगती हो मैं इस्कूटर लमरेटा हूँ हाँ इस्कूटर लमरेटा हूँ अरे इस कदर हम छुप छुपकर आपस में प्रेम बढ़ाएँगे तो एक रोज़ तेरे डैडी अमरीश पुरी बन जाएँगे सब हड्डी पसली, तोड़ प्रिये भिजवा देंगे वो, जेल प्रिये मुश्किल है अपना… अरे, तुम दीवाली का बोनस हो मैं भूखों की हड़ताल तुम इदरिस की बिरयानी हो मैं कंकड़ वाली दाल मैं कंकड़ वाली दाल तुम तुम तुम हिरण चौकरी भरती हो मैं हूँ कछुए की चाल तुम चंदन वन की लकड़ी हो मैं हूँ बबूल की छाल मैं हूँ बबूल की छाल मैं पके आम सा लटका हूँ मत मार मुझे गुलेल प्रिये मुश्किल है अपना… मैं शनि-देव जैसा कुरूप तुम कोमल कंचन काया हो मैं तन से मन से कोयला हूँ तुम महा चंचला माया हो तुम निर्मल पावन गंगा मैं जलता हुआ पतंगा तुम राज घाट का शांति मार्च मैं हिंदू-मुस्लिम दंगा तुम हो पूनम का ताजमहल मैं काली गुफ़ा अजन्ता की तुम हो वरदान विधाता का मैं गलती हूँ भगवन्ता की तुम नई विदेसी मिक्सी हो मैं पत्थर का सिलबट्टा तुम ए के सैंतालीस जैसी मैं तो इक देसी कट्टा हाँ देसी देसी कट्टा तुम मुक्त शेरनी जंगल की मैं चिड़ियाघर का भालू अरे सुनो, अरे सुनो अरे सुनो सुनो सुनो सुनो ना पिया तुम हँसी माधुरी दीक्षित की मैं पुलिसमैन की गाली मैं ढाबे के ढाँचे जैसा तुम पाँच सितारा होटल मैं महुए का देसी ठर्रा तुम रेड लेबल की बोतल तुम एमटीवी का मधुर गीत मैं डीडी टू की झाड़ी हूँ तुम विश्व सुंदरी सी कमाल मैं तेलिया छाप कबाड़ी हूँ तुम सत्ता की महारानी हो मैं विपक्ष की लाचारी हूँ तू कोहली का विराट सतक मैं फालो-आन की पारी हूँ मुझको रेफरी ही रहने दो मत खेलो मुझसे खेल प्रिये दस मंजिल से गिर जाऊँगा मत आगे मुझे ढकेल प्रिये मुश्किल है अपना…

You may also like...