माइंड ब्लोविंग हिंदी लिरिक्स – Mind Blowing Hindi Lyrics (Mika Singh, Veerey Ki Wedding)

मूवी या एलबम का नाम : वीरे की वेडिंग (2018) संगीतकार का नाम – फ़रज़ान फ़ैज़ हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – दीपक नूर-चंदन बक्षी गाने के गायक का नाम – मीका सिंह हाँ हमें हार्ट में रख लीजिये, ना रखिये माइंड में ना साइड में रखिये, ना तो रखिये बिहाइंड में सुन ज़रा कुड़िए, हाँ सुन ज़रा कुड़िए बड़ी है फैन फलोविंग इग्नोर कर ना, बंदा बड़ा माइंड बलोविंग माइंड बलोविंग बंदा माइंड बलोविंग माइंड बलोविंग बंदा माइंड बलोविंग इग्नोर कर ना बंदा… हो ट्विटर पे जाके झाँक ले या फेसबुक पे छान चर्चे हैं तेरे यार के, हैं लाखों कद्रदान अपलोड कर दूँ साथ में ले लूँ मैं सेल्फ़ी मशहूर हो जाएगी बेबी होगा तेरा नाम अरे माना मिल्की मिल्की, माना मिल्की मिल्की बॉडी है तेरी ग्लोविंग इग्नोर कर ना बंदा… हो व्हट्सअप पे डीपी देख ले किसका करीबी जान अपनी फ्रेंड से पूछ ले या कहना मेरा मान स्टैण्डर्ड जो है तेरा टशन उसे दूर रख ज़रा थोड़ा सा लव को टैग कर जन्नत का ले मज़ा चलने दे गाड़ी, अरे चलने दे गाड़ी मेरी तू जान स्लोविंग इग्नोर कर ना बंदा…

You may also like...