मतवाले यार तेरी हिंदी लिरिक्स – Matwale Yaar Teri Hindi Lyrics (S.P.Balasubrahmanyam, Asha Bhosle, Appu Raja)

मूवी या एलबम का नाम : अप्पू राजा (1989) संगीतकार का नाम – इल्लयराजा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रेम धवन गाने के गायक का नाम – एस.पी.बालासुब्रह्मण्यम, आशा भोंसले मतवाले यार तेरी जय पहले-पहले प्यार तेरी जय लूट लिया तूने नज़रों से तीर ऐसा मारा कस के मतवाली फूल-सी कोमल आ लग भी जा आ के गले मतवाले यार… लाज मैंने छोड़ दी, हुई मदहोश-सी तेरे लिए, तेरे लिए रंग पे जवानी है, दिन आए प्यार के मेरे लिए, तेरे लिए छाए हो जी तुम ही तुम, सपनों में हाय रब्बा चैन मिले ए जी कैसे तुम ही तो हो प्यार मेरा, दिल का क़रार हो तुम मत जाना दूर हम से प्यार की कसम के तुमको प्यार दूँगी जी भर के अरमान कर लो पूरे आज जान-ए-जाँ सारे मन में जो बात है वो कह दे के प्यास कभी दिल की बुझे मतवाले यार… और पास आओ जी, यूँ न तड़पाओ जी मान जाओ मान जाओ बाँहों में तेरी, मैं तो पिया सोई खोई खोई खोई खोई तुम ही तो हो जान मेरी तुम ही तो बहार मेरी छोडूंगा ना छोडूंगा तुम्हें बोलो जी बोलो जी कैसे अब हमें क़रार मिले छुपा लो छुपा लो दिल में बलखाए ऐसे कमरिया बेल जैसे फूलों की वार दिया सब कुछ मैंने बन गई पिया तेरी मतवाली फूल-सी कोमल आ संग-संग रहें मिल के मतवाले यार तेरी… प्यार भरे दिल वाले हम तुम न बिछड़ेंगे अब मिल के मतवाले यार…

You may also like...