मूवी या एलबम का नाम : मेरे यार की शादी है (2002)
संगीतकार का नाम – जीत-प्रीतम
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर
गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले
लहरा के बलखा के
बलखा के लहरा के
आग लगा के, दिलों को जला के
करूँ मैं इशारा
शरारा शरारा, शरारा शरारा
शरारा शरारा
मैं हूँ एक शरारा
शरारा शरारा…
शोला है ये तन मेरा
अरे देखो तुम पास न आना
शमा के जो पास आया
अरे जलता है वो ही परवाना
ओ मेरे दीवानों, बात को समझो
दूर से देखो, मेरा ये नज़ारा
शरारा शरारा…
बिजली बन के गिरती हूँ
मैं नागिन बन के डसती हूँ
छीने होश जो सब के
मैं ही तो ऐसी मस्ती हूँ
ओ रंग छलका दूँ, साँसें महका दूँ
पल में धड़का दूँ, मैं ये दिल तुम्हारा
शरारा शरारा…