मूवी या एलबम का नाम : ना तुम जानो ना हम (2002) संगीतकार का नाम – राजेश रोशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – स्नेहा पंत, कमाल खान जा सनम मुझको है, प्यार पे ऐतबार मैं करुँगी तेरा इंतज़ार मैं इतनी दूर चला जाऊँगा तुझे याद भी ना आऊँगा ये बात है और जानम के तुझे मैं भूल ना पाऊँगा जा सनम मुझको है… तुमसे ही थी मेरी ज़िन्दगी लेकिन ये क्या हुआ तुम बिन भी मैं जी रहा हूँ मैं कैसा हूँ बेवफ़ा जा सनम आएगी फिर लौट के ये बहार मैं करुँगी तेरा इंतज़ार जा सनम मुझको है… शायद कभी कहीं तुम्हें मेरी मिले ख़बर कर लेना याद बस मुझे मुमकिन हो ये अगर जा सनम तेरे साथ, मेरी जान है मेरे यार मैं करुँगी तेरा इंतज़ार जा सनम मुझको है…
जा सनम हिंदी लिरिक्स – Jaa Sanam Hindi Lyrics (Sneha Pant, Kamaal Khan, Na Tum Jaano Na Hum)
March 15, 2019