Monday, March 20th, 2023

हमने सुना है हिंदी लिरिक्स – Humne Suna Hai Hindi Lyrics (Jaspinder, Sudesh, Alka, Udit, Mere Yaar Ki Shaadi Hai)

मूवी या एलबम का नाम : मेरे यार की शादी है (2002)
संगीतकार का नाम – जीत-प्रीतम
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर
गाने के गायक का नाम – जसपिंदर नरूला, सुदेश भोंसले, अल्का याग्निक, उदित नारायण

हमने सुना है
तुमने जीवन साथी चुना है
जिसको तुमने चुन ही लिया है
चीज़ वो क्या है
हमने सुना है…

कहीं होगा ना ऐसा एक भी
होशियार भी है वो नेक भी
उसे दुनिया में सब कहते हैं अच्छा
कभी झूठ नहीं वो बोलता
कभी ज़हर नहीं वो घोलता
वो दिल का साफ़ है
और बिलकुल सच्चा, समझे बच्चा
हमने सुना है…

ये तो बता दो, हमें समझा दो
है किस घराने का वो
वो नहीं ऐसा वैसा, नहीं तुम्हारे जैसा
है नये ज़माने का वो
कहीं पड़ा उसे क्या पाया था
या वो खुद रोता आया था
हमसे तो कहो, हम पर यकीन कर लो
जो तुमने इशारा है किया
मैंने पहले ही था कह दिया
लड़के की पूरी छानबीन कर लो
चुप भी रहो
हमने सुना है…

चुप रहता है कि बोले जाता है
क्या करता बोर है वो
जाये कहीं वो, जो बात करे तो
इक रंग भरता है वो
इंडियन है या अंग्रेज़ है
वो सीधा है या तेज़ है
हिम्मत वाला है क्या मेरे जैसा
निकम्मा है या काम का
पति बनेगा बस क्या नाम का
वो जैसा भी हो पर ना हो ऐसा
ऐसा-वैसा
हमने सुना है…

हाँ तुमने सुना है
तुमने बिलकुल ठीक सुना है
मैंने जीवन-साथी चुना है
क्यूँ कहूँ क्या है, चीज़ वो क्या है