मूवी या एलबम का नाम : वीरे की वेडिंग (2018)
संगीतकार का नाम – जयदेव कुमार
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – डॉ देवेंद्र काफ़िर
गाने के गायक का नाम – सुनिधि चौहान
ओ हट जा, ताऊ हट जा
ओ हट जा, ताऊ हट जा
अरे हट जा रे ताऊ पाछे ना
मन्ने टल्ली हो कर नाचण दे
हो मुझे चढ़ गई, मुझे चढ़ गई
हो मुझे चढ़ गई आज शर्राटे से
मन्ने टल्ली हो कर नाचण दे
मैं आज नहीं हूँ आपे में
मन्ने टल्ली हो कर नाचण दे
मैं टल्ली हो कर नाचूँगी
मन्ने टल्ली हो कर नाचण दे
चाहे शकीरा को बुलवा लो
कम्पीटीशन फुल करवा लो
मारूँ ठुमके, मारूँ ठुमके
मारूँ ठुमके आज फ़र्राटे से
मन्ने टल्ली हो कर…
शोर ये कम ना होने दूँ मैं
अरे ना सोऊँ, ना सोने दूँ मैं
रोला कर दूँ, रोला कर दूँ
आ रोला कर दूँ आज सन्नाटे में
मन्ने टल्ली हो कर…