बस तू है हिंदी लिरिक्स – Bas Tu Hai Hindi Lyrics (Arijit Singh, Jonita Gandhi, 3 Storeys)

मूवी या एलबम का नाम : 3 स्टोरीज़ (2018) संगीतकार का नाम – क्लिंटन सेरेजो हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – पुनीत कृष्णा गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, जोनिता गाँधी तुम जो एक पल को मुड़ जाते क्या पता रस्ते जुड़ जाते सारे सपने यूँ ही धुल गए सोच के तुमको नैना रुल गए थोड़ी बातें थोड़े शिकवे थोड़ी गुफ़्तगू है अब बस मैं हूँ मेरी यादें और ये जुस्तजू है बस तू है, हाँ तू है और सियाही सी तन्हाई बस तू है बस तू है… तुम जो एक पल को मुड़ जाते पंख बिना दोनों उड़ जाते कुछ भी ना बोले बस तुम गए ढूँढने में तुमको हम ही गुम गए अब तो इक पल हँस दूँ और अगले ही पल रो लूँ तू कहाँ है, कहना चाहूँ तो भी बोलो किससे मैं बोलूँ तू कहाँ है बस तू है… बस तू है लम्बी रातें कोरे दिन हैं, हम तो आधे तेरे बिन है, हाँ सूनी आँखें अब भी ताकें, तू कहाँ है बस तू है…

You may also like...