अच्छे बच्चे रोते नहीं हिंदी लिरिक्स – Acche Bacche Rote Nahin Hindi Lyrics (Sonu Nigam, Hope Aur Hum)

मूवी या एलबम का नाम : होप और हम (2018) संगीतकार का नाम – रूपर्ट फ़र्नान्डिस हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सौरभ दीक्षित गाने के गायक का नाम – सोनू निगम ख़्वाब सच्चे होते नहीं पर अच्छे बच्चे रोते नहीं ख़्वाब सच्चे होते नहीं… अन्दर अन्दर खलता है पर होता है चलता है दिल टूटा हो जिसका वैसे तुम इकलौते नहीं ख़्वाब सच्चे होते नहीं… पीठ को तेरी झाड़ दिया बालों को सँवार दिया जो होना था हो गया रो रो के तकिया भिगोते नहीं ख़्वाब सच्चे होते नहीं… हाथ छूट जाते हैं साथ टूट जाते हैं हो जाते हैं जुदा दिल से विदा दोस्त होते नहीं ख़्वाब सच्चे होते नहीं…

You may also like...