मूवी या एलबम का नाम : हाँ मैंने भी प्यार किया (2002)
संगीतकार का नाम – नदीम-श्रवण
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – कुमार सानू, सारिका कपूर
ज़िन्दगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे
महबूब की आँखों में, बड़ी बात है प्यारे
ज़िन्दगी को बिना…
आते हैं ज़मीं पर कभी ये चाँद सितारे
महबूब की आँखों…
इस उम्र में बन जाएगी, कोई तो कहानी
तन्हा नहीं कटती है, ये मदहोश जवानी
कोई नया दिलबर चुनो, कितनी हसीन रात है
छुपके कोई धड़कन सुनो, कह दो जो दिल में बात है
मिलते हैं नसीबों से ये बाहों के सहारे
महबूब की आँखों…
बन जाओ किसी के, किसी को अपना बना लो
पलकों के झरोखों में, कोई सपना सजा लो
यादों में तुम खोये रहो, सारे जहां को भूल के
ज़ुल्फों तले सोये रहो, भीगे लबों को चूम के
नज़रों में बसा लो, सभी रंगीन नज़ारे
महबूब की आँखों…