Wednesday, March 22nd, 2023

तेरे हमसफ़र गीत हैं हिंदी लिरिक्स – Tere Humsafar Geet Hain Hindi lyrics (Mukesh, Kishore Kumar, Asha Bhosle, Dharam Karam)

मूवी या एलबम का नाम : धरम करम (1975)
संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी
गाने के गायक का नाम – मुकेश, किशोर कुमार, आशा भोंसले

तेरे हमसफ़र गीत हैं तेरे
गीत ही तो जीवन मीत हैं तेरे
हो नग़में प्यार के तू गाए जा
गाए जा और मुस्कराए जा
तेरे हमसफ़र गीत…

सुंदरता की ओ शहज़ादी, हुस्न की देवी
ऐ मूरत ख़ामोशी की
इतनी प्यारी सूरत ले के, काश के तू भी
मेरे सुर में गा सकती
हर दिल को दीवाना तू बना देती जान-ए-मन
तेरे हमसफ़र गीत…

मेरे हमदम, मेरे साथी
तेरी धुन में क्या जादू है क्या जाने
गुनगुनाने लगे दिल के वीराने, देखो ना
तेरे हमसफ़र गीत…

गीत सुना के, साज़ बजा के
पल दो पल को, दुखियों का दिल बहला दें
कोई काम कर गए, हम, तो ये जानें दुनिया में
तेरे हमसफ़र गीत…