मूवी या एलबम का नाम : सिम्बा (2018)
संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – रश्मि विराग
गाने के गायक का नाम – राहत फ़तेह अली खान, असीस कौर, तनिष्क बागची
ओ रे पिया, मैं ताँ तेरे लई
सौ राताँ जगूँ
जित्थे जावे तू, ओत्थे जावे दिल
दस की मैं करूँ
जो तू रुस जाणी ए
दिल ये टुट जाणी ए
तेरे संग संग राह
सारी कट जाणी ए
जो तू रूस जाणी ए…
मै ताँ तेरे नाल रहणा
मान एन्ना मेरा कहणा
मेरी अखियों से होना कदी दूर ना
तेरे बिन, तेरे बिन
तेरे बिन नई लगदा दिल मेरा ढोलणा
तेरे बिन नई लगदा दिल मेरा ढोलणा
सब छड्ड जायें तू ना मैनू छोड़णा
तेरे बिन नई लगदा दिल मेरा ढोलणा
नई लगदा, नई लगदा, नई लगदा
हो, नई लगदा, नई लगदा, नई लगदा
तेरे संग-संग रह के मैं रंग जाऊँ तेरे रंग
तेरी नींद से ख्वाब मैं अपना जोड़ लूँ
तू साथ ना हो तो चार कदम ना चल पाऊँ
तेरी राह पे राह मैं अपनी मोड़ दूँ
हो जग भुल जाए मुझे, तुम नहीं भूलना
तेरे संग जीना मेरा, तेरे संग ढलना
सच्ची चाहतों का होता कोई मोल ना
तेरे बिन…
जानिया, हानिया
तू वी सिख कदी दुख सुख बोलना
तेरे बिन नई लगदा दिल…