मूवी या एलबम का नाम : ज़ीरो (2018) संगीतकार का नाम – अजय-अतुल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – ज्योति नूरान, राहत फ़तेह अली खान रब्बा दुहाइयाँ रूठी परछाइयाँ जाने अनजाने मैं बार बार तन्हा मैं रोज़ रोज़ तन्हा मैं बेशुमार तन्हा हुआ मैं बार बार तन्हा मैं रोज़ रोज़ तन्हा मैं बेशुमार तन्हा हुआ आँख में नहीं है देखो कतरा कोई भी उसका हाँ, औरों का तो होना क्या था अपना भी मैं ना हो सका आ, दिल की गहराइयाँ पूछे सच्चाइयाँ जाने अनजाने मैं बार बार तन्हा… दुनिया का मेला देखूँ खुद को अकेला देखूँ दिल अलबेला देखूँ गमज़दा दुनिया का मेला देखूँ खुद को अकेला देखूँ दिल अलबेला देखूँ ग़मज़दा देख ले ऐ दिल बेवफ़ा चाहतों में कर के वफ़ा यादों से पा लूँगा मैं अपना बना लूँगा मैं जान गँवा लूँगा मैं इस दफ़ा यादों से पा लूँगा मैं अपना बना लूँगा मैं जान गँवा लूँगा मैं इस दफ़ा मेरी अगवाइयाँ करती रुसवाइयाँ जाने अनजाने मैं यार यार कहणा मैं यार यार कहणा ओहदे नाल नाल रहणा सदा मैं यार यार कहणा मैं यार यार कहणा ओहदे नाल नाल रहणा सदा मैं बार बार तन्हा…
तन्हा हुआ हिंदी लिरिक्स – Tanha Hua Hindi Lyrics (Jyoti Nooran, Rahat Fateh Ali Khan, Zero)
February 23, 2019