लाज शरम हिंदी लिरिक्स – Laaj Sharam Hindi lyrics (Divya Kumar, Jasleen Royal, Enbee, Veere Di Wedding)

मूवी या एलबम का नाम : वीरे दी वेडिंग (2018) संगीतकार का नाम – व्हाइट नॉइज़ हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – व्हाइट नॉइज़ गाने के गायक का नाम – दिव्या कुमार, जसलीन रॉयल, एनबी बड़े बूढ़ों ने कहा है मुन्नी सज धजना बुरा है मुन्नी बी केयरफुल आग लगेगी जो तू सजेगी सबकी बजेगी ला ला ला लिपस्टिक लाके मैं तो चलना ए शॉर्ट स्कर्ट पा के मैं तो नचना है क्लब विच आके जो तू सजेगी सबकी बजेगी हे नि तू रज के सज ले अज हे नि तू रज के नच ले अज हे मैं तेरे सदके सदके दिल सदके लावां दिल के सब भरम छड लाज शरम छड लाज शरम छड आज शरम छड… डांस बेबी डांस क्यूँ होती तू है शाय सब छोड़ के शरम डांस फ्लोर पे आए थोड़ा स्वैग तो दिखाए अगर स्टेप नहीं आए तो हाथ उठा के फिर भंगड़ा पाएं छोड़ के शरम नाचो छोड़ के शरम करो फ्लोर को गरम तोड़ फोड़ दो रिदम थोड़ी गर्मी में जिन और सर्दी में रम ऐसे लाइफ को हैं जीते हम छोड़ के शरम छोड़ के शरम छोड़ के शरम चाहे ज़माना, मारे ये ताना फर्क ना सानू पैंदा (लाज शरम छड लाज शरम छड लाज शरम छड आज शरम छड) करना सानू वो ही जानू दिल साड्डा जो कहंदा (लाज शरम छड लाज शरम छड लाज शरम छड आज शरम छड) हे नि तू रज के सज…

You may also like...