मूवी या एलबम का नाम : हेलीकॉप्टर ईला (2018)
संगीतकार का नाम – डेनियल बी जॉर्ज
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – स्वानंद किरकिरे
गाने के गायक का नाम – पालोमी घोष
रूठा रूठा है, ये दिल भी हमारा
है रूठा हर नज़ारा
क्यों टूटा टूटा है, वो चाँद हमारा
है टूटा हर सितारा
क्यूँ अँधेरे छाए यूँ फैला के बाहें
क्यूँ हम लड़खड़ाएँ, फिर भी चलते-चलते रहें
क्यूँ कदमों में आए, यूँ अपने ही साए
क्यूँ हम भरमाएँ, दिल के किस्से किससे कहें
खोया उजाला
खोया उजाला
हमें रुकना न आए
खोया उजाला
हम चलते चलते रहें
खोया उजाला
भीगा भीगा सा, इक ख़्वाब हमारा
पलकों का किनारा
रुका रुका सा, ये पाँव हमारा
खुद का ही सहारा
ये कुछ लम्हें आए, जीना सिखाए
दिल ना घबराए
यूँ ही चलते चलते रहें
जब वक़्त झुकाए, झुकना न आए
दिल को समझाए
यूँ ही चलते चलते रहें
खोया उजाला…
एक नन्हाँ सितारा कहीं
टूटा टूट के ये कह गया
चलते ही रहना
चलना ही तो है जीना
खोया उजाला…