मूवी या एलबम का नाम : केदारनाथ (2018) संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, असीस कौर ना मारेगी दीवानगी मेरी ना मारेगी आवारगी मेरी के मारेगी ज़ियादा मुझे मौत से नाराज़गी तेरी क्यूँ इतना हुआ है तू ख़फ़ा है ज़िद किस बात की तेरी के मारेगी ज्यादा मुझे मौत से नाराज़गी तेरी जाँ निसार है, जाँ निसार तेरे प्यार पे मेरे यार जाँ निसार है दुनिया ज़माने से रिश्ते मिटाए हैं तुझसे ही यारी है हमारी इक बार तो आ मैंने निभाया है कर के दिखाया है ले तेरी बारी इक वारी तू भी प्यार निभा तू भी प्यार निभा ओ यारा तेरी बेरुखी से है बड़ी उमर इंतज़ार की मेरी के मारेगी ज़ियादा मुझे…
जाँ निसार हिंदी लिरिक्स – Jaan Nisaar Hindi lyrics (Arijit Singh, Asees Kaur, Kedarnath)
February 6, 2019