मूवी या एलबम का नाम : ज़ीरो (2018)
संगीतकार का नाम – अजय-अतुल
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल
गाने के गायक का नाम – राजा कुमारी, भूमि त्रिवेदी
हाथ में रात ये बाक़ी है
बात नापाक वफ़ा की है
संदली सी पुरवाई साथ है
ओ तू है नाकाम मोहब्बत में
मैं जलूँ प्यार की शिद्दत में
धुंधली सी रुसवाई साथ है
काम तू आजा मेरे
सोच ना यार सवेरे
छोड़ दूँगी मैं घर पे
करता है क्यूँ ग़म
हुस्न परचम, हुस्न परचम
लहराया यार दमा-दम-दम
हुस्न परचम, हुस्न परचम
लहराया यार दमा-दम-दम
हुस्न परचम, हुस्न परचम
लहराया यार दिखा दम-ख़म
हुस्न परचम
बैंग लाइक अ ड्रम, वर्क मा बॉडी
आज रात आइम इंचार्ज
सो डांस टू मा बीट
धिन-तक-धिन डू इट स्लोली
चलाना जैसे गोली, वन नाइट ओनली
कॉज़ आइम फ़ीलिंग हॉट
टकीला, नो चेज़र
ऑल ऑन योर लिप्स, यू आर लाइकिंग मा तेवर
आज रात को लगेगा
गिव मी दैट आह हा माइट कॉल यू लेटर
हे, दिल फ़ेंक इरादों में
अब देर सुवादों में
कभी मीठी ज़ुबाँ भी खारी होती है रे
तू मेरी ज़रुरत है
ये मेरी मोहब्बत है
जो तेरे लिए ही जारी होती है रे
लूट के यार खज़ाना
लौट के घर आजा ना
आशिकों में हो आशिक
पाँच सितारा तुम
हुस्न परचम, हुस्न परचम…