मूवी या एलबम का नाम : हेलीकॉप्टर ईला (2018)
संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – स्वानंद किरकिरे
गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान
सुर हो मेरी साँसों में लय तेरी धड़कन में
डूब जाएँ चल किसी अनजानी सरगम में
अलफ़ाज़ जो संगीत से मिल जाएँ
इक तार की हम तार बन थर्राएँ
इक गीत बन जाएँ
डूबा डूबा मन, डूबा डूबा मन
डूबा डूबा रे खुमार में
खोया खोया मन
खोया खोया तेरे प्यार में
खोया खोया मन, खोया खोया मन
खोया खोया रे गुबार में
डूबा डूबा मन
डूबा डूबा तेरे प्यार में
आईना जो देखूँ मैं तो
अक्स तेरा ही दिखे
हो दिल मेरा और धड़कनें हो तेरी
हाँ, बाल मेरी पलक का
और ख्वाहिशें तेरी हो सुन
हो नींद मेरी लोरियाँ हों तेरी
हो क्यूँ ना हम इक ख्वाब बन जाएँ
धूप तू और छाँव मैं दोनों इक आँगन में
भीग जाएँ चल किसी अनजाने मौसम में
एहसास ये जज़्बातों से मिल जाए
फिरते रहें बस यूँ ही हम भरमाए
इक गीत बन जाएँ
डूबा डूबा मन…