मूवी या एलबम का नाम : दिल है तुम्हारा (2002)
संगीतकार का नाम – नदीम श्रवण
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, कुमार सानू, उदित नारायण
मस्ताना मौसम है, रंगीन नज़ारा
धड़कन क्या कहती है, समझो इशारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
मस्ताना मौसम है…
चोरी-चोरी मैंने तुमसे प्यार किया है
मानो ओ जाना
तुमने मुझको कितना बेक़रार किया है
मुश्किल बताना
कोई भी तो ना जाने
हम कैसे दीवाने हुए
दुनिया में ना कोई तुमसे है प्यारा
धड़कन क्या…
चाहत का मौसम है जवाँ
खोये खोये से हम यहाँ
ख़्वाबों में मैं तो खो गयी
दीवानी-सी मैं हो गयी
लगता है, होगा नहीं, तुम बिन गुज़ारा
धड़कन क्या…