मूवी या एलबम का नाम : बॉबी (1973)
संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी
गाने के गायक का नाम – नरेंद्र चंचल
बेशक़ मंदिर-मस्जिद ढा दे
बुल्ले शाह ये कहता
बेशक़ मंदिर-मस्जिद तोड़ो
बुल्ले शाह ये कहता
पर प्यार भरा दिल कभी न तोड़ो
इस दिल में दिलबर रहता
जिस पलड़े में तुले मुहब्बत
उस में चांदी नहीं तोलना
तौबा मेरी, न ढोलना, मैं नी बोलना
ओ नई बोलना जा
मैं नई बोलना जा
ओ मैं नई बोलना जा
ढोलना, मैं नी बोलना
तौबा मेरी, न ढोलना, मैं नी बोलना
आग ते इश्क़ बराबर दोनों
पर पानी आग बुझाए
आशिक़ के जब आँसू निकले
और अगन लग जाए
तेरे सामने बैठ के रोना
दिल का दुखड़ा नई खोलना
ढोलना, मैं नई बोलना
ओ नई बोलना…